शादी के लिए रणवीर सिंह ने 1 हफ्ते में घटाया वजन, खूब की मशक्कत

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अब पति-पत्नी हो गए हैं. शादी से पहले रणवीर सिंह अपनी फिल्म "सिंबा" की शूटिंग में बिजी थे. फिल्म की शूटिंग के लिए उन्होंने अपना वजन बढ़ाया था. रणवीर हमेशा से ही फिटनेस फ्रिक रहे हैं. वो अपनी शादी में एक दम फिट दिखना चाहते थे.  इसके लिए रणवीर को काफी मेहनत करनी पड़ी.

पिंकविला की खबर के मुताबिक, अपनी शादी में फिट लुक कैरी करने के लिए एक्टर ने मात्र 1 हफ्ते में अपना वजन घटाया. रणवीर ने "कीटो डाइट" फॉलो कर वजन कम किया. बता दें कि कीटो डाइट कम कर्बोहाइड्रेट आहार के लिए मशहूर है.

शादी की तस्वीरें देखकर कहा जा सकता है कि रणवीर की मेहनत सफल रही है. वो अपनी शादी की तस्वीरों में काफी स्टनिंग लग रहे हैं. रणवीर, सिंधी वेडिंग में प‍िंक और गोल्डन कांजीवरम शेरवानी, स‍िर पर साफा बांधे रणवीर पूरे राजसी ठाठ-बाट में नजर आए. ये लुक उन पर काफी जच रहा था. वहीं कोंकणी वेडिंग में रणवीर सिंह ने सफेद कुर्ता पहना था. इस लुक में भी वो काफी स्मार्ट लग रहे थे.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को शादी के बाद फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स की बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है. दोनों ने इटली के लेक कोमो में 14-15 नवंबर को सिंधी और कोंकणी रीति रिवाज से शादी की. दोनों की शाही शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा दिया.

बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज होगी. इसमें रणवीर सिंह के अपोजिट सारा अली खान हैं. 

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गुरुवार रात 12:30 बजे कांग्रेस ने राजस्थान के अपने 152 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पहली सूची में कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं का नाम है. इसमें टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पार्टी महासचिव अशोक गहलोत अपनी परंपरागत सीट जोधपुर के सरदारपुरा से चुनाव लड़ेंगे.

गहलोत और पायलट ने बुधवार को अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे कि वे चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष गिरिजा व्यास को उदयपुर से, वहीं वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को नाथद्वारा से चुनाव मैदान में उतारा है.

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता रामेश्वर लाल डूडी नोखा सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. बुधवार को ही बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए सांसद हरीश मीणा को देवली उनियारा से मैदान में उतारा गया है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के महासचिव मुकुल वासनिक ने सूची जारी की.

इसी तरह से भंवरी देवी कांड में जेल में बंद महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या मदेरणा को भी जोधपुर के ओसियां से विधानसभा में उतारा गया है. कांग्रेस के दूसरे बड़े नेता सीपी जोशी एक बार फिर से नाथद्वारा सीट से अपना भाग्य आजमा रहे हैं. यहां पर पिछली बार 1 वोट से चुनाव हार गए थे. इसके अलावा अभी इसी साल अजमेर से सांसद बने रघु शर्मा को केकड़ी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

Comments

Popular posts from this blog

عالم الكتب: القائمة الطويلة لـ"بوكر العربية"

Фото: основатель Amazon Джефф Безос и невеста Хашогги Хатидже Дженгиз

Unerwarteter Ärger mit dem Eigenheim