जयपुर: इंजन सहित पटरी से उतरी अजमेर जा रही दयोदय एक्सप्रेस

जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर दयोदय एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि ट्रेन जबलपुर से अजमेर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ. कुछ लोगों के घायल होने की खबर भी है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं. बचाव कार्य तेजी से चल रहा है.

गौरतलब है कि यह हादसा सांगानेर स्टेशन के पास शिवदासपुरा में हुआ. गनीमत रही कि ट्रेन की गति ज्यादा नहीं थी वरना और भी डिब्बे पटरी से उतर जाते और कई लोगों की जान जा सकती थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन सांगानेर स्टेशन से कुछ दूर ही चली थी कि इंजन सहित डिब्बे पटरी से उतर गए.

मौके पर मौजूद लोगों ने घायल पैसेंजर्स को अस्पताल रवाना किया. सभी यात्री सुरक्षित है. अब तक इस घटना की वजह का पता नहीं लग सका है. मौके पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद हैं. जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: राजधानी ट्रेन से टकराकर इंजन में फंसा युवक, फिर भी दौड़ती रही रेल

इस बारे में एक रेल अधिकारी ने बताया कि दयोदय एक्सप्रेस सांगानेर स्टेशन से निकली ही थी कि यह हादसा हो गया. जब इसकी सूचना मिली तो मौके पर अधिकारी पहुंचे. यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: अंग्रेजों के जमाने की ट्रेन में लगी आग, रेलकर्मियों की सूझबूझ से टला हादसा

बता दें कि दयोदय एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के जबलपुर से अजमेर के बीच चलती है.यह हर रोज की तरह सांगानेर रेलवे स्टेशन से निकली थी. तभी हादसा हो गया. हादसे के कारण का अब तक पता नहीं लग सका है.

मोदी सरकार ने गाय के लिए भी बजट में विशेष तवज्जो दी है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सरकार ने राष्ट्रीय कामधेनु योजना का ऐलान. इसके साथ ही सरकार ने पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए कर्ज में 2 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है. पीयूष गोयल ने बजट में ऐलान किया कि पशुपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज मिलेगा

दरअसल विपक्ष खासकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को लगातार घेरते रहे हैं. कर्ज माफी को बड़ा चुनावी मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. इस मुद्दे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल के महीनों में दिल्ली ये लेकर यूपी और महाराष्ट्र तक की सरकारें किसान आंदोलन की तपिश झेल चुकी हैं.

मोदी सरकार ने अंतरिम बजट 2019 में आयकर छूट (income tax) की सीमा ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है. लोकसभा चुनाव से पहले सवर्ण आरक्षण के बाद यह मोदी सरकार का दूसरा सबसे बड़ा दांव है. हालांकि, 5 लाख से ज्यादा आय वाले लोगों को इससे फायदा नहीं होगा क्योंकि सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है. पांच लाख से ज्यादा आय वाले लोगों को टैक्स राहत पर पीयूष गोयल ने कहा कि पूर्ण बजट में इसपर फैसला हो सकेगा.

दरअसल नए ऐलान के अनुसार नौकरी-पेशा लोगों के लिए राहत का ऐलान हुआ. इसमें 5 लाख रुपये तक की कमाई वाले लोग टैक्स फ्री होंगे. टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है यानी कि 5 लाख से ज्यादा कमाई वाले लोगों के लिए अब भी राहत ढाई लाख तक की ही हैं. लेकिन जिनकी आय 5 लाख से नीचे है उनके लिए राहत 5 लाख तक है. वर्तमान स्लैब के अनुसार ढाई से 5 तक लाख रुपये तक की कमाई पर 5 फीसदी आयकर देना पड़ता था. ये नियम 5 लाख से ज्यादा कमाई वालों के लिए जारी रहेगा. यानी जिनकी आमदनी 5 लाख रुपये से ज्यादा है, उन्हें पुराने टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स देना ही पड़ेगा.

Comments

Popular posts from this blog

عالم الكتب: القائمة الطويلة لـ"بوكر العربية"

Фото: основатель Amazon Джефф Безос и невеста Хашогги Хатидже Дженгиз

Unerwarteter Ärger mit dem Eigenheim