संजय निरूपम का विवादित बयान, मोदी को बताया 'आधुनिक औरंगज़ेब'

वाराणसी में पत्रकारों से बात करते हुए संजय निरूपम ने कहा, "नरेंद्र मोदी दरअसल औरंगज़ेब के आधुनिक अवतार हैं."

उन्होंने कहा, "बनारस में कॉरिडोर के नाम पर जिस तरह मोदीजी के इशारे पर सैकड़ों मंदिरों को तुड़वाया गया और जिस तरह बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 550 रुपये की फ़ीस लगाई गई है, वो इस बात का सबूत है कि जो काम औरंगज़ेब नहीं कर पाया वो नरेंद्र मोदी कर रहे हैं."

संजय निरूपम ने कहा कि 'कभी औरंगज़ेब मंदिरों को तोड़ने के लिए आया तो उसे यहां के लोगों ने बचाया. औरंगज़ेब ने जजिया कर लगाया और हिंदुओं पर अत्याचार किया तो हिंदुओं ने विरोध किया था.'

उन्होंने कहा, "जो हिंदू हित की बात करेगा वो हिंदुस्तान पर राज करेगा की बात करने वाले नरेंद्र मोदी मंदिरों को तोड़ रहे हैं और दर्शन के लिए जजिया कर लगा रहे हैं, ऐसे आधुनिक औरंगज़ेब की मैं निंदा करता हूं."

ट्विटर पर लोग संजय निरूपम के इस विवादित बयान की निंदा कर रहे हैं तो कुछ लोग उनके समर्थन में उतर आए हैं.

'चौकीदार चोर है' टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफ़ी मांगी है.

राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में तीन पेज का ताज़ा हलफ़नामा दायर किया.

इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी की सीधे या परोक्ष रूप से न्यायिक प्रक्रिया में दखल देने की कोई मंशा नहीं थी.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कोर्ट के हवाले से अपनी ग़लतबयानी पर बिनाशर्त माफ़ी मांगी.

राहुल गांधी ने कोर्ट से कहा है कि उनकी माफ़ी को स्वीकार किया जाए और अवमानना की इस कार्रवाई को बंद किया जाए.

राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा में कहा था कि 'अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि चौकीदार चोर है.'

पश्चिम बंगाल के बांकुरा के बारजोरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी एफिडेविट पर निशाना साधा और उनकी पत्नी से संबंधी जानकारी न दिए जाने का ज़िक्र किया.

उन्होंने कहा कि "मोदी खुद अपने छोटे-से परिवार को देख नहीं पाए वो देश को क्या देखेंगे? देश तो बहुत बड़ा परिवार है."

उन्होंने मोदी पर झूठे वायदे करने और झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "मोदी ने बंगाल में आकर कहा था बंगाल में ममता बनर्जी दुर्गा पूजा नहीं करने देती. क्या ये झूठ नहीं है?"

उन्होंने कहा, "बच्चे झूठ बोलते हैं तो आप क्या करते हैं उसे डांटते हैं और ज़रूरत पड़ने पर थप्पड़ मारते हैं. लेकिन अगर प्रधानमंत्री झूठ बोलें तो क्या करना चाहिए. क्या उनकी पूजा की जानी चाहिए या फिर उन्हें मिट्टी का लड्डू खिलाना चाहिए जिसके भीतर पत्थर होगा?"

ममता बनर्जी के इस बयान के जवाब में बीजेपी नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, "आज आपने सारी हदें पार कर दीं. आप प्रदेश की मुख्यमंत्री हैं और मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं. कल आपको उन्हीं से बात करनी है."

वीवीपीटी-ईवीएम के मसले पर 21 विपक्षी दलों की पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज़ कर दिया है.

इन विपक्षी दलों की मांग ये थी कि चुनाव के दौरान करीब 50 फ़ीसदी ईवीएम मशीनों में वीवीपीटी का इंतजाम होना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर कहा है कि एक ही मामले को कितनी बार सुनें. साथ ही भारत के मुख्य न्यायाधीश ने ये भी कहा कि अदालत इस मामले में दख़ल देना नहीं चाहती हैं.

मौजूदा समय में पांच फ़ीसदी ईवीएम मशीनों पर वीवीपीटी की सुविधा है. वीवीपीटी की सुविधा होने पर ईवीएम मशीन से निकलने वाली पर्ची से वोट का मिलान करना संभव होता है.

Comments

Popular posts from this blog

عالم الكتب: القائمة الطويلة لـ"بوكر العربية"

Фото: основатель Amazon Джефф Безос и невеста Хашогги Хатидже Дженгиз

Unerwarteter Ärger mit dem Eigenheim