वेनेज़ुएला में विपक्षी नेता को मिला डोनल्ड ट्रंप का समर्थन

वेनेज़ुएला में हज़ारों लोग मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ख़ुआन गोइदो इन विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने कराकास में ख़ुद को देश का "कार्यकारी राष्ट्रपति" घोषित कर दिया है.

इस महीने की शुरुआत में निकोलस मादुरो ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ ली थी. हाल में संपन्न हुए चुनावों में उन पर वोटो की गड़बड़ी करने के आरोप लगे थे.

उनके नेतृत्व में बीते कई सालों से वेनेज़ुएला आर्थिक संकट की स्थिति से जूझ रहा है. बढ़ती कीमतों और खाने और दवाईयों की कमी के कारण लाखों लोगों ने वेनेज़ुएला से पलायन भी किया है.

सरकार के ख़िलाफ़ जाने की अपील
बुधवार को हुए विरोध प्रदर्शनों की आई शुरुआती तस्वीरों से पता चल रहा था कि कुछ प्रदर्शनकारियों की राजधानी में सुरक्षाबलों के साथ झड़प हुई है.

गोइदो वेनेज़ुएला की नैशनल असेंबली के अध्यक्ष हैं. इससे पहले उन्होंने जनता से अपील की थी कि वो सरकार के ख़िलाफ़ अवज्ञा आंदोलन छेड़ें.

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदर्शन शुरू होने के बाद एक रात में ही कम से कम चार लोगों की मौत हुई है.

मिल रही रिपोर्ट के अनुसार लाखों लोग सड़कों पर उतर कर सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे हैं. सड़कों पर कई ऐसे गुट भी हैं जो मौजूदा राष्ट्रपति मादुरो के समर्थन में आगे आए हैं.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट कर कहा है, "मादुरो की नाजायज़ सरकार के कारण वेनेज़ुएला के लोगों को लंबे वक्त से मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. मैं आज आधिकारिक तौर पर नैशनल असेंबली के अध्यक्ष ख़ुआन गोइदो को देश का अंतरिम राष्ट्रपति स्वीकार करता हूं."

ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ अमरीकन स्टेस्ट ने भी गोइदो को वेनेज़ुएला के नेता के रूप में स्वीकार कर लिया है.

ऑर्गेनाइज़ेशन के महासचिव लिई आलमाग्रो ने कहा, "वेनेज़ुएला के कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में हम ख़ुआन गोइदो को मान्यता देते हैं. देश में फिर से लोकतंत्र की वापसी होनी चाहिए."

Comments

Popular posts from this blog

عالم الكتب: القائمة الطويلة لـ"بوكر العربية"

Фото: основатель Amazon Джефф Безос и невеста Хашогги Хатидже Дженгиз

Unerwarteter Ärger mit dem Eigenheim