कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी; दो विधायकों की सीट बदली, 5 को दोबारा टिकट और 10 नए चेहरे
कांग्रेस ने राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों के नामों की चौथी लिस्ट जारी की है। इसमें 17 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। सूची में 10 नए चेहरे शामिल किए गए। चिंतामणि महाराज आैर प्रीतमराम सिंह ने लुंड्रा आैर सामरी के सीटों की अदला-बदली की है। चौथी सूची में पांच विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है। इन पांच विधायकों में अनिला भेड़िया, मोतीलाल देवांगन, जनकराम वर्मा , प्रीतम राम आैर चिंतामणि महाराज शामिल हैं। बिलाईगढ़ से शिक्षा कर्मी नेता चंद्रदेव राय को प्रत्याशी बनाया गया। सूची में 6 एसटी और 3 एससी वर्ग से उम्मीदवार बनाए गए हैं। इसके साथ ही कांग्रेस 90 सीटों में अब तक 72 उम्मीदवार तय कर चुकी है। बाकी 18 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम भी एक-दो दिन में घोषित कर दिए जाएंगे। 8 सीटाें पर कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित नहीं: राज्य में अभी 18 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित नहीं हैं। इन सीटों में बिल्हा, बिलासपुर, बसना, प्रेमनगर, जैजेपुर, धरसींवा, रायपुर उत्तर, लैलूंगा , कोटा, रायपुर दक्षिण, नवागढ़, कुरुद, धमतरी, संजारी बालोद, बेमेतरा , वैशाली...